रायपुर में युवती की गला दबाकर तेजाब डाला, प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर में एक लड़की की लाश मिली है। आरोप है कि लड़की का पहले गला दबाया गया, फिर तेजाब डालकर उसके चेहरे को जला दिया गया। पुलिस को आशंका है कि लड़की की हत्या प्रेम प्रसंग की वजह से हुई है। यह पूरा मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है।

इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि, थाने में लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी। इस मामले के सामने आने के बाद परिजनों में बड़ी नाराजगी है। परिजनों ने गुस्से में आकर कुछ देर के लिए जी रोड पर चक्का जाम भी कर दिया। हालांकि पुलिस में जाम को क्लियर करवा लिया है।