राजधानी में बुजुर्गों को मदद के बहाने देते हैं झांसा फिर बनाते हैं ठगी का शिकार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। शहर में चोरों के बाद अब बाहरी ठग गिरोह भी सक्रिय हो गया है। गिरोह के लोग मदद के बहाने बुजुर्गों को ज्यादा ठगते हैं। मालवीय रोड इलाके में दो दिन पहले एक बुजुर्ग को इसी तरह ठगने की कोशिश की गई थी। हालांकि इसमें ठग सफल नहीं हो पाए। बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस ने संदेही ठगों की तलाश शुरू कर दी है।

इसके अलावा ऐसे ठगों पर नजर रखने के लिए अलग से पुलिस की टीमों को अलर्ट किया गया है। उल्लेखनीय है कि बैंकों, अस्पताल, पोस्ट आॅफिस, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक स्थानों के अलावा अन्य स्थानों पर बुजुर्गों को मदद के बहाने ठगने वाला गिरोह दूसरे राज्य का है और हर साल इस तरह की वारदात को अंजाम देते हैं।

ऐसे करते हैं ठगी

गिरोह के लोग बुजुर्गों को मदद करने के बहाने झांसा देते हैं और उनसे रुपए व गहने लेकर फरार हो जाते हैं। खासकर बैंकों व पोस्ट आॅफिसों में ज्यादा करते हैं। कई बार अस्पताल ले जाने के नाम पर भी ठगी कर चुके हैं। गिरोह के लोग कई बार पुलिस वाले बनकर भी घूमते हैं और बुजुर्ग महिलाओं को किसी स्थान पर मर्डर या लूट हो जाने की झूठी जानकारी देते हैं और खुद को पुलिस वाला बताकर गहने उतरवा लेते हैं। इसके बाद भाग निकलते हैं।

दो संदेहियों की तलाश

मालवीय रोड में बाइक सवार दो युवकों ने एक बुजुर्ग को ठगने की कोशिश की थी। उसका सीसीटीवी पुलिस को मिल गया है। पुलिस ने बाइक सवार दोनों संदेहियों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि अब तक उनका पता नहीं चल पाया है। आरोपियों की हाइट-हेल्थ पुलिस वालों के जैसा ही है। दोनों संदेही काले रंग की पल्सर बाइक में थे।

रायपुर एएसपी-शहर लखन पटले ने कहा, एक बुजुर्ग ने शिकायत की थी। घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज में दो संदेही युवक नजर आए हैं। उनकी तलाश की जा रही है। चोर, ठगी करने वाले बाहरी लोगों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।