नगर पालिका विवाद में सामाजिक संगठन ने बनाई घेराव की रणनीति

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद/राधेकृष्ण दुबे

महासमुंद में नगर पालिका की वर्चस्व की लड़ाई बड़ा रूप लेने जा रही है, उसका एक रूप आज देखने को मिल रहा है। जहां पर सतनामी समाज से एक धड़े के द्वारा आज एसपी कार्यालय का घेराव किया जाना है। महासमुंद जिला पुलिस बल के द्वारा व्यापक तैयारियां की गई है, जिसमें समाज के द्वारा यह कहा गया है कि पुलिस अपनी कार्यवाही सही तरीके से नहीं कर रही है और मामले को निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। इस मांग को लेकर सतनामी समाज के द्वारा आज धरना प्रदर्शन किया जाना है, जिसको लेकर महासमुंद जिला पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक महासमुंद के नेतृत्व में कलेक्टर एसपी कार्यालय की सुरक्षा को चाकचौबंद किया गया है।

बलौदा बाजार में पूर्व में हुई घटना से सीखते हुए महासमुंद पुलिस ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय और कलेक्टर कार्यालय को छावनी के रूप में तब्दील कर दिया है। प्रदर्शन ऐसा मान रहा है कि उपरोक्त प्रदर्शन बहुत ही ज्यादा उग्र होने वाला है जनता के बीच में यह बातें हो रही है कि उपरोक्त प्रदर्शन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलाओं के समर्थन में किया जा रहा है।

Chhattisgarh Crimes

 

Chhattisgarh Crimes