पूरन मेश्राम/मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर एसडीएम कार्यालय के समीप बने पुराना जर्जर यात्री प्रतीक्षालय पर आज एसडीएम मैनपुर के मौजूदगी में बुलडोजर चला। साथ ही पक्की सड़क के किनारे अस्थाई रूप से ठेला में संचालित होटल चाय पान की दुकान को भी हटाने के लिए एसडीएम के द्वारा कहा गया।
इस संबंध में एसडीएम मैनपुर डॉक्टर तुलसीदास मरकाम ने कहा कि पक्की सड़क किनारे अस्थाई रूप से ठेलों में दुकानें संचालित हो रही है।उसको हटाते हुए जर्जर यात्री प्रतीक्षालय को तोड़वाया जा रहा है। ताकि आगामी समय में स्वच्छ सुंदर मैनपुर का परिकल्पना साकार हो सके।