कोरोना टीकाकरण अभियान का आगाज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- सब्बो झन सुखी होवय, सब्बो झन रोग मुक्त राहय

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। देश में कोरोना टीकाकरण महाअभियान की आज शुरूआत हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वैक्सीनेशन अभियान को प्रारंभ किया। इसी के साथ छत्तीसगढ़ में भी हेल्थकेयर वर्कर्स को कोरोना का टीका लगाया गया। रायपुर मेडिकल कॉलेज में सफाई कर्मी तुलसा तांडी को कोरोना का पहला टीका लगाया गया।

इस खास मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी में सब्बो झन सुखी होवय, सब्बो झन रोग मुक्त राहय ट्वीट कर सभी की मंगल कामना की है।

सीएम भूपेश बघेल ने लिखा- सब्बो झन सुखी होवय, सब्बो झन रोग मुक्त राहय, सब्बो झन मंगल के साक्षी बनए, अऊ कोनो ला दुख के भागी झन बनना परए। टीकाकरण के सुरुआत इही मंगल कामना संग।

छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए 97 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों में कुल 5 हजार टीके के डोज लगाए जाएंगे। इनमें बस्तर संभाग में सबसे ज्यादा 23 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। दुर्ग में 21, बिलासपुर में 19 बूथ बनाए गए हैं। रायपुर में रोज 400 कोरोना वैक्सीन लगाए जाएंगे। छ्त्तीसगढ़ को कोरोना के कुल 37,390 डोज मिले हैं। जिनमें से सिर्फ रायपुर में ही 14 हजार से ज्यादा फ्रंटलाइन वर्कर हैं। मेकाहारा के अधीक्षक डॉ. विनीत जैन को दूसरे नंबर पर टीका लगाया गया।