पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. 15 मई से जारी पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित हो गई है. लोगों की समस्याओं को देखते हुए पटवारियों ने हड़ताल स्थगित की है.

आपको बता दें कि पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते आम जनता के राजस्व संबंधी कार्यों के निपटारे में काफी कठिनाई आ रही थी. राजस्व विभाग से जुड़ी अत्यावश्यक सेवाओं में हो रही बाधा के चलते शासन ने पटवारियों के कार्य करने से इंकार किए जाने का प्रतिषेध किया था. राज्य सरकार ने अपनी शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए राजस्व विभाग के पटवारियों के लिए एस्मा लगाया था. यह आदेश 7 जून से प्रभावीशील हुआ था.

बता दें कि इस एक्ट के अंतर्गत राजस्व विभाग से जुड़ी अत्यावश्यक सेवाएं भी आती हैं. शासन ने लोकहित में यह निर्णय लिया था. पटवारियों के हड़ताल के चलते शिक्षा सत्र चालू होने एवं रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रियाधीन होने से विद्यार्थियों को जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र प्राप्त करने में कठिनाई हो रही थी. इन जरूरी दस्तावेजों के नहीं बनने से इन विद्यार्थियों को दिक्कते हो रही थी. वहीं किसानों को भी परेशानी हो रही थी. इसे संज्ञान में लेते हुए सरकार ने एस्मा लगाया था. वहीं अब लोगों की समस्याओं को देखते हुए पटवारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित कर दी है.

Exit mobile version