खेलेगा भारत खिलेगा भारत युथ क्लब खेल का हुआ आयोजन

Chhattisgarh Crimes

किशन सिन्हा/ छत्तीसगढ़ क्राइम्स

छुरा . एकल अभियान संच छुरा वन बंधु परिषद द्वारा संच छूरा में संचालित एकल अभियान के तहत पंचमुखी शिक्षा को लेकर जो प्राथमिक शिक्षा , आरोग्य शिक्षा , ग्राम विकास शिक्षा , जागरण शिक्षा , संस्कार शिक्षा पर संचालित है। इसी कड़ी में एकल अभियान के तत्वधान में ग्राम स्वराज मंच खेलेगा भारत , खिलेगा भारत, अभ्युदय युथ क्लब ,खेल समारोह का आयोजन विद्यालय ग्राम मातरबहरा में 01/10/2023, दिन रविवार को रखा गया था। जिसमे बालक व बालिका वर्ग के 100, 200 मीटर दौड़, ऊँची कूद , लम्बी कूद , कबड्डी ,घड़ा फोड़ आदि खेलो का आयोजन हुआ ।

Chhattisgarh Crimes

खेल कूद के शुभारंभ भारत माता , सरस्वती माता एवं स्वामी विवेकानंद के छाया चित्र में पूजा अर्चना पश्चात , ग्राम समिति एवं मुख्य अतिथि के स्वागत के साथ किया गया जिसमें ग्राम प्रमुख कोमल सिंह संतराम नेताम,जनपद सदस्य, श्रवण ध्रुव शिक्षक, मातरबाहरा, भगवानी नागेश,जगन नेताम, बालेश्वर नेताम ,ओंकार सिंह नागेश भुनेश्वर सोरी,भगवान नागेश,हितेश्वर नागेश, मनोहर नायक रामेश्वर ध्रुव, लच्छन नेताम, धनेश्वरी नागेश पंच, निर्मला बाई मितानिन,पवन ध्रुव,शिवप्रकाश नागेश,गोपाल सोरी,नव युवक समिति एवं अंचल के कार्यकर्ता टीकम निषाद शिव कुमार नेतामसंच प्रमुख,छुरा दिगेश्वरी नागेश आचार्य मातरबहरा, एवं सभी आचार्य और समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। इस खेलकूद कार्यक्रम में 30 विद्यालय ग्राम से 300 बच्चे व 60 पालकगण शामिल हुए थे।

Chhattisgarh Crimes

खेल कूद का समापन में विजेता खिलाड़ियों को ग्राम समिति एवम् संच समिति द्वारा पुरस्कार वितरण कर उसे तिलक लगाकर सम्मान किया गया, जिसमें संच समिति से राहुल साहू सामाजिक कार्यकर्ता,हेल्थ ट्रेनर, संच समिति से अध्यक्ष महेंद्र द्विवेदी उपाध्यक्ष हेमन्त कुमार सिन्हा रवि कुमार चंद्राकर मनोहर यादव और ग्राम समिति से ग्राम प्रमुख शकोमल सिंह, भगवानी नागेश, जगन नेताम, बालेश्वर नेताम, ओंकार सिंह एवम् समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

अंचल से टीकम निषाद,अंचल कार्यालय प्रमुख अंचल नवापारा,शिव कुमार नेताम एवं सभी आचार्य भाई बहन उपस्थित रहे। मंच संचालक श्रवण ध्रुव शिक्षक मातरबाहरा द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम के आभार व्यक्त संच समिति के उपाध्यक्ष हेमन्त कुमार सिन्हा के द्वारा किया गया ।