भारतीय जिम्नास्ट दीपा करमाकर पर लगा 21 महीनों का प्रतिबंध, डोप टेस्ट में फेल होने पर हुई कार्रवाई…

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। भारतीय जिम्नास्ट दीपा करमाकर के डोप टेस्ट (प्रतिबंधित दवा का सेवन) में फेल होने पर अंतरराष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (ITA) ने 21 महीने का प्रतिबंध लगा दिया है. टेस्टिंग एजेंसी की जांच में दीपा के प्रतिबंधित दवा हाइजेनामाइन का सेवन की पुष्टि हुई थी.

आईटीए ने दीपा करमाकर को 21 महीने की अवधि के लिए निलंबित करने की जानकारी देते हुए बताया कि यह 10 जुलाई 2023 तक प्रभावी है. एजेंसी ने बताया कि एफआईजी एंटी-डोपिंग नियमों के अनुच्छेद 10.8.2 के अनुसार मामला समाधान समझौते के जरिए सुलझाया गया है.

सचिन ने दी थी बीएमडब्ल्यू

बता दें कि त्रिपुरा की दीपा करमाकर भारत की टॉप जिम्नास्ट में से एक हैं. वह साल 2016 के रियो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहीं थीं. ओलंपिक में उसके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए सचिन तेंदुलकर ने बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट किया था, हालांकि, बाद में दीपा ने प्रदेश की खराब सड़क का हवाला देते हुए इसे वापस कर पैसे लिए थे.

क्या है हाइजेनामाइन?

यूनाइटेड स्टेट्स एंटी-डोपिंग एजेंसी के अनुसार, हाइजेनामाइन में मिश्रित एड्रीनर्जिक रिसेप्टर गतिविधि है, जो एक सामान्य उत्तेजक के रूप में काम कर सकता है. इसे WADA की 2017 में बैन पदार्थों की लिस्ट में जोड़ा गया था. हाइजेनामाइन कार्डियोटोनिक भी हो सकता है, जो हृदय गति को मजबूत करता है.