रायपुर. देश में पेट्रोल के दामों में आज लगातार सातवें दिन बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, डीजल के दामों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज यानी 2 नवंबर को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल के दामों में फिर से 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। रायपुर में पेट्रोल 107.71 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं डीजल 106.35 रुपए पर स्थिर है।
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर पेट्रोल (रुपए/लीटर) डीजल (रुपए/लीटर)
श्रीगंगानगर 122.70 113.21
अनूपपुर 121.81 110.66
परभणी 118.99 108.00
भोपाल 118.83 107.90
जयपुर 117.45 108.39
मुंबई 115.85 106.62
दिल्ली 110.04 98.42
सात दिनों में 2.45 रुपए महंगा हुआ
सात दिनों में पेट्रोल में जबरदस्त बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत 2.45 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। वहीं, डीजल में 2.10 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।
अक्टूबर में 24 बार बढ़े थे दाम
अक्टूबर में 24 बार पेट्रोल-डीजल महंगे हुए थे जो किसी भी 1 महीने में सबसे ज्यादा है। अक्टूबर में राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 7.70 और डीजल 8.20 रुपए महंगा हुआ था।
100 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच सकती है क्रूड की कीमत
ग्लोबल क्रूड ऑयल की कीमतों की बात करें तो यह 85 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। आने वाले दिनों में इसके 90 से 100 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचने की संभावना है। इससे पेट्रोल-डीजल की कीमतें और बढ़ सकती हैं।