सड़क पार करते समय कार की चपेट में आया मासूम, मौके पर ही मौत

Chhattisgarh Crimes

बलरामपुर. रामानुजगंज में डिंडो पुलिस चौकी अंतर्गत एक तेज रफ्तार कार ने मासूम को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सड़क पार करने के दौरान कार की टक्कर से मासूम की मौत हो गई है.

जानकारी के मुताबिक कुछ लोग झारखंड से सूरजपुर स्थित कुदरगढ़ी देवी दर्शन करने जा रहे थे. इस बीच ये दुर्घटना हुई. हादसे के बाद वाहन चालक मौके से भाग निकला था. जिसे रघुनाथनगर थाना अंतर्गत पुलिस ने पकड़ लिया है. फिलहाल घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है.

Exit mobile version