BJP ने महिला विधायक रंजना को दी जिम्मेदारी,चंद्राकर बोले- इन मौतों के लिए कांग्रेस जिम्मेदार
रायपुर. बिलासपुर में अरपा नदी हादसा मामले में भाजपा ने जांच टीम बनाई है। इसमें महिला विधायक रंजना साहू को संयोजक का जिम्मा दिया गया है। टीम में महिला मोर्चा अध्यक्ष शालिनी राजपूत, पूजा विधानी, पुनीता डहरिया, जयश्री चौकसे शामिल हैं। 5 महिला नेताओं की ये टीम 10 दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपेगी। बिलासपुर जाकर भाजपा की ये महिला नेता उन बच्चियों के परिजनों से भी मिलेंगी जिनकी मौत इस हादसे में हो गई।
इस संबंध में जानकारी देने भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर मीडिया के सामने आए। उन्होंने कहा- 3 बच्चियों की मौत के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। क्योंक रेत माफिया इतने बेखौफ हो गए हैं कि आज भी आप किसी नदी की ओर जाएं, मशीनों से रेत खुदाई होते दिख जाएगी। बच्चियों की मौत इसी वजह से हुई है। इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। इसके जिम्मेदार अगर हैं तो रेत माफिया के सम्माननीय संरक्षक कांग्रेसी लोग। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि जो माफिया उस इलाके को पट्टे में लिया होगा, कितने का पट्टा मिला है कितनी खुदाई करनी है, एनजीटी के क्या निर्देश है, कौन इसकी जांच करेगा, अभी तक प्रशासन मौन है। उस परिवार से मिलने एक आदमी नहीं पहुंचा, जिनके बच्चों की मृत्यु हुई। उनके लिए एक रुपये की मुआवजा राशि की घोषणा नहीं हुई जो माफियाओं के कारण मरे। इस प्रकार पूरी संवेदनशीलता खत्म हो चुकी है।
चंद्राकर ने कहा कि हमने जांच दल बनाया है। विधायक रंजना साहू, हम उस परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। हमारी ओर से जो संभव मदद होगी, वह की जाएगी। विधायक रजनीश सिंह उन परिवार के संपर्क में हैं। जो भी जरूरी होगा। भाजपा आगे कदम उठाएगी। किस को खनन के लिए पट्टा मिला, कितना खोदना था, कितना खुदा इस पर भाजपा ने समिति गठित कर दी है। समय निर्धारित कर दिया है। उसके बाद रिपोर्ट के आधार पर आगे कदम उठाएंगे।
ये है पूरा मामला
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अरपा नदी में नहाते समय तीन बहनों की डूबने से मौत हो गई। तीनों बहन सुबह नहाने गई थीं। इसी दौरान अवैध उत्खनन से बनी खाई में डूबने से ये हादसा हुआ है। इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बिलासपुर-कोरबा नेशनल हाईवे में चक्काजाम कर दिया था। घटना कोनी थाना क्षेत्र की है। सेंदरी की रहने वाली पूजा पटेल (18) अपनी छोटी बहन रितू पटेल (14) व चचेरी बहन धनेश्वरी पटेल (11) सोमवार की सुबह घर से अरपा नदी नहाने जाने के लिए निकली थीं। तीनों बहनें सेंदरी रेत घाट के पास नहा रही थीं। तभी अचानक धनेश्वरी गहरे पानी में चली गई। जिसे बचाने के चक्कर में रितु और पूजा भी गहराई में समा गईं।