प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय टेंगनाबासा के संयुक्त तत्वावधान में न्योता भोज व प्रवेश उत्सव सम्पन्न

Chhattisgarh Crimes
किशन सिन्हा /छत्तीसगढ़ क्राइम्स

छुरा। विकास खंड छुरा के समीपस्थ ग्राम पंचायत टेंगनाबासा के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में शाला परिसर में नव प्रवेशी छात्र छात्राओं को कक्षा पहली और छटवी में प्रवेश दिलाकर प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मनाया गया।

Chhattisgarh Crimes

जहां न्योता भोज तथा प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय जनपद सदस्य व छ. ग. सर्व आदिवासी समाज के प्रांतीय उपाध्यक्ष नीलकंठ सिंह ठाकुर थे।

अध्यक्षता शाला विकास समिति के अध्यक्ष रेवा राम ध्रुव ने किया। विशेष अतिथि बतौर उपसरपंच मोहेन्द्र कुमार सिन्हा, ग्राम प्रमुख प्रतिनिधि हरि राम सिन्हा ब्रिजलाल सिन्हा परमेश्वर सिन्हा, पत्रकार किशन सिन्हा प्रमुख रुप से उपस्थित थे।
उक्त अतिथियों के द्वारा भारत माता, माँ सरस्वती के छाया चित्र में दीप प्रज्वलित,पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जहां संचालन संकुल समन्वयक यशवंत सिन्हा ने किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि नीलकंठ सिंह ठाकुर ने कहा कि हर व्यक्ति के अन्दर ईश्वर, या प्रकृति प्रदत्त एक विशेष गुण विद्यमान है उसे पहचान कर आगे बड़ना है। हमारी एक गुण हमे महान बना सकती है। उप सरपंच मोहेन्द्र सिन्हा ने कहा की शिक्षा सर्व समस्या के समाधान की चाबी है।

पत्रकार किशन सिन्हा ने कहा कि शिक्षा कारण आज इसी स्कूल में पढा़ई कर आज बतौर अतिथि गर्वांवित महसूस कर रहा हूं। अपने भीतर की छोटी छोटी प्रतिभा को पहचान कर ही व्यक्ति एक दिन बड़ा बनता है।

उक्त कार्यक्रम में माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक भगवान सिंह ध्रुव, प्राथमिक शाला इन्दूमति राजपुत उच्च माध्यमिक विद्यालय सेम्हरा के प्राचार्या दीवान मैडमन ,गैंद सिंह नेताम, हिराधर साहू हरीश साहू आदि उपस्थित रहे।