आईपीएल सट्टा किंग बंठु और हरिश अग्रवाल लाखों के सट्टा पट्टी के साथ गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। जिले आईपीएल सट्टेबाजी रूकने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि, पुलिस सट्टेबाजों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। गुरुवार को पिथौरा पुलिस ने यहां सट्टा सरदार ज्योतिष अग्रवाल उर्फ बंठु अग्रवाल, हरिश अग्रवाल को सट्टेबाजी करते हुए पकड़ा है। पुलिस न इनके मोबाइल को चेक किया तो क्रिकेट मैच रॉयल चैलेंजर बैंगलोर एवं कोलकाता नाईट राईडर मध्य चल रहे मैच के बालिंग, बैटिंग एवं अंतिम परिणाम पर रुपए-पैसे का दांव लगाने के हिसाब की जानकारी मिली।

इसी प्रकार पिथौरा में रामधन सायकल स्टोर के पीछे आरके विडियों से राजेश अग्रवाल क्रिकेट मैच सट्टा के बारे में पूछताछ कर उसके मोबाइल को चेक किया गया तो उसमें आॅनलाईन सट्टा खेलना पाया गया। जिस पर राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार दोनो प्रकरणों में 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना पिथौरा में धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। पुलिस के अनुसार इन तीनों के पास सट्टा पट्टी के लाखों रुपए के हिसाब मिले हैं।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनुअधिकारी (पु) पिथौरा पुप्लेश पात्रे के निर्देशन में थाना प्रभारी पिथौरा प्रशिपुअ अपूर्वा सिंह क्षत्रिय, निरी. सिद्धेश्वर सिंह एवं सायबर प्रभारी संजय सिंह राजपूत, प्रआर. मिनेश सिंह, भिखम साहू, चंचल बंसवार आर शुभम पाण्डेय, रवि यादव, संदीप भोई, चम्पलेश सिंह ठाकुर, देव कोसारिया शैलेष ठाकुर द्वारा की गई।