नई दिल्ली। नासा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर जून से फंसी भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स सह अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर कम से कम 2025 के अंत तक ही अपनी दुनिया यानी पृथ्वी की धरती देख पाएंगे.
यानी इस कार्यकाल तक ही उनकी वापसी संभव हो पाएगी तब तक उन्हें अंतरिक्ष में ही रहना होगा.
Sunita Williams In Space : वे आठ दिनों के अपने अंतरक्षिीय मिशन में स्टारइाइनर कैप्सूल से स्पेस में गए थे. परन्तु बाद में विपरीत परिस्थितियों के चलते नासा ने स्टारलाइन को बिना चालक दल के वापस लौटा लाएगा.
जिसके बाद उन्हें आगामी फरवरी तक पृथ्वी पर वापस लाने की कार्ययोजना थी परन्तु अब मार्च तक के लिए यह योजना टाल दी गई है, क्योंकि नया ड्रैगन अंतरिक्ष यान जनवरी 2025 तक तैयार होने की संभावना है.
Sunita Williams In Space : जिसके बाद ही इसके उचित परीक्षण बाद ही सुनीता विल्यिम उनके सहयात्री को धरती पर लाने लाया जाना संभव हो पाएगा. ज्ञात हो कि स्टारलाइनर सितंबर माह में बिना चालक दल के वापस लौटा था. तब से सुनीता और उसके सहयात्री अंतरिक्ष में हैं.
अब मिशन में तब्दीली लाते हुए चार अंतरिक्ष यात्री के लिए मौजूदा तकनीकी समस्याओं को दूर करने के प्रयास के साथ उनके वापसी की तैयारी पर कार्य किया जा रहा है और संभावना है कि यह कार्य जनवरी 2025 तक पूर्ण होने के बाद मार्च तक उनके पृथ्वी के धरती पर लौट आने की संभावना है.