संस्कृति से ही समाज में एकता और भाई चारा बना रहता है-लोकेश्वरी नेताम

Chhattisgarh Crimes

दर्रीपारा। प्रतिभा विकास एवं युवा जागरण समिति व समस्त ग्रामवासी आमागांव के तत्वावधान में रविवार को गणेश विसर्जन के पावन पर्व पर मुख्यातिथि के रूप में पहुँचे जिला पंचायत सदस्य व सभापति लोकेश्वरी नेताम ने गणेश चतुर्थी और नवाखाई पर्व की बधाई देते हुए कहा कि चुनाव और कोरोना काल के चलते इस गांव में मेरा प्रथम आगमन है,आप लोग व इस क्षेत्र के जनता ने मुझे एक बार नही,दो बार नही,तीन-तीन बार आसन में बिठाया हैं, इसके लिए आप लोगों को नमन व अभिनंदन करती हूं।लोकेश्वरी नेताम ने कहा किसी भी ब्यक्ति का विकास पैसा कमाने या सीसी रोड बनाने से नही होता है,उसके लिए शाररिक विकास,मानसिक विकास, भौतिक विकास और आर्थिक विकास होता हैं तो हमेशा विकास होता है। उन्होंने ने कहा कि हर आदमी को एक मंच में लाने के लिए युवा साथियों का जो प्रयास हैं वह सराहनीय हैं, और ऐसे कार्यक्रम के लिए युवा पीढ़ी का आभार प्रकट करती हूं।

Chhattisgarh Crimes

विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत भैसामुड़ा नगरी सरपंच रामजी मरकाम,विशेष अतिथि ग्राम पंचायत खरता बिसनाथ मरकाम,ग्राम पंचायत खरता उपसरपंच कविलास ध्रुव,कांति बाई मरकाम वार्ड पंच,लिलेश्वरी मरकाम वार्ड पंच,कलेन्द्री सोरी वार्ड पंच,हिरामन नेताम वार्ड पंच,टिकेश्वरी सोरी मितानिन कार्यकर्ता,दीपक नेताम मितानिन कार्यकर्ता,चन्द्रा बाई नेताम ग्रामीण महिला मंडल सदस्य,केंवरा बाई नेताम ग्रामीण महिला मंडल सदस्य,जीवन लाल सोम सचिव ग्राम पंचायत खरता थे।

विशिष्ट अतिथि रामजी मरकाम ने भी सभा को संबोधित किया।इस मौके पर मुख्य अतिथि लोकेश्वरी नेताम को ग्रामवासियों ने आमागांव में आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज मे बैठक हेतु भवन निर्माण की स्वीकृति व स्कूली बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करने में परेशानी को देखते हुए जियो नेटवर्क लगाने की आवेदन दिया।मंच संचालन ओपी ध्रुव एवं उमेश कुमार देवंशी ने किया। इस अवसर पर हुम्मन सिंह ध्रुव,कन्हैया सोरी,भालेंद्र ध्रुव,अशोक कुमार ध्रुव,पन्ना लाल नेताम,चंदन सिंह ध्रुव,उवेद ध्रुव,अमरु राम ध्रुव,राजू देवंशी,यशवंत विश्वकर्मा,यशवंत सेन,महेश कुमार ध्रुव सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।