पिथौरा में आदिवासी समाज ने अपनी जायज मांगों को लेकर किया चक्काजाम

Chhattisgarh Crimes

पिथौरा। प्रदेश सर्व आदिवासी समाज (सोहन पोटाई ग्रुप) के आव्हान पर आज 20 सितंबर सोमवार को आदिवासी समाज के प्रदेश स्तर के 9 सूत्रीय मांगों के अलावा स्थानी स्थानीय 8 सूत्री मांग को लेकर पिथौरा से लगे नेशनल हाईवे एनएच 53 पर चक्का जाम करते हुए अपना आक्रोश प्रकट किया ।समाज जन काफी समय तक चक्का जाम करते हुए सड़क में डटे रहे। इस दौरान सड़क के दोनों और वाहनों का काफिला खड़ा हो गया था। स्थानीय एसडीएम बीएस मरकाम ने चक्का जाम स्थल पर पहुंच कर उनकी समस्याएं सुनी एवं समाज प्रमुखों द्वारा मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। एसडीएम द्वारा सभी बिंदुओं पर जांच करने के पश्चात शीघ्र निराकरण किए जाने का आश्वासन दिया इसके पश्चात समाज आंदोलनकारी चक्का जाम स्थल से हटने तैयार हुआ।

Chhattisgarh Crimes

बता दें कि स्थानीय 8 एवं प्रदेश स्तर के 9 बिंदुओं पर चक्का जाम किया जाना पूर्व नियोजित था जिसमें-

विकासखंड के अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामों के पीड़ित आदिवासियों की लंबित समस्या का समाधान शासन-प्रशासन स्तर पर नहीं होने के विरोध में चक्का जाम करने एसडीएम,एसडीओपी तथा थाना प्रभारी को लिखित आवेदन सौंपा गया है। क्षेत्रीय मांगों में प्रमुख रूप से आल्हा राम बरिहा के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने, ग्राम कोकोभांठा बड़ादेव ढाना को तोड़फोड़ करने वाले के खिलाफ कार्रवाई, ग्राम खपखोल के आदिवासियों की जमीन को फर्जी तरीके से अपने नाम से खरीदने वालों के खिलाफ कार्रवाई,पिथौरा के वार्ड क्रमांक 4 निवासी गरीबा सिंह ठाकुर सन 1964 से निवासरत मकान को फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करने वालों के ऊपर कारवाई एवं रजिस्ट्री निरस्त करने, फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे पटवारी राजेंद्र डोंगरे एवं डॉ अमृतलाल रोडर के खिलाफ 420 का मामला दर्ज करने, जनक दुलारी ठाकुर के परिजनों के समाधि स्थल को तोड़फोड़ करने वालों के ऊपर कारवाई, ग्राम भुरकोनी के आदिवासी जमीन पर सतीश शुक्ला द्वारा फर्जी तरीके से अपने नाम पर रखने वाले के ऊपर कार्रवाई किए जाने की मांग, एवं स्थानीय एकलव्य विद्यालय को कोविड सेंटर बना दिए जाने से समाज के नौनिहालों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है जिसे तत्काल प्रारंभ किए जाने की मांग प्रमुख थी जिसे लेकर आदिवासी समाज के द्वारा चक्का जाम किया गया राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन सड़क पर एक और समाज की महिलाएं वहीं दूसरी ओर समाज के पुरुष वर्ग सड़क को घेरकर खड़े रहे।

सर्व आदिवासी समाज जिलाध्यक्ष भीखम ठाकुर, उपाध्यक्ष धरम दीवान, पूर्व जिला उपाध्यक्ष जगदीश सिदार, ब्लॉक अध्यक्ष बसना नरेश पोर्ते ,ब्लॉक अध्यक्ष बागबाहरा फूल सिंह ध्रुव, ब्लॉक अध्यक्ष पिथौरा मनरखन ठाकुर,युवा प्रभाग जिलाध्यक्ष कृष्णा ध्रुव, महिला प्रभाग जिलाध्यक्ष डिंपल ध्रुव, एकलव्य विद्यालय पालक संघ अध्यक्ष विनोद दीवान, विधायक प्रतिनिधि सरायपाली बालेश्वर राय, बींझवार समाज अध्यक्ष दयाराम बरिहा, गोंड समाज कौड़िया राज अध्यक्ष भूषण सिंह सूर्यवंशी, राज अध्यक्ष ध्रुव गोंड समाज तुलाराम सोरी,जनपद सदस्य चेतन बरिहा, सरपंच देवराज सिंह ठाकुर, सरपंच प्रतिनिधि खगेश्वर मांझी, श्याम कुमार नेताम ,सुशीला ठाकुर,नरबाई बरिहा, रेवती ठाकुर सहित बड़ी संख्या में पुरुष महिलाएं उपस्थित थी।

प्रशासनिक अधिकारियों में एसडीएम बीएस मरकाम,एसडीओपी विनोद कुमार मींज, नायब तहसीलदार राममूर्ति दीवान, टीआई केशव कोसले, विजय भारद्वाज, कुमारी चंद्राकर टीआई पटेवा के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।