रायपुर में 57 मिलिमीटर बरसात हुई, पिछले 10 वर्षों के दौरान मई महीने में इतना पानी कभी नहीं बरसा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में कल हुई आंधी-बरसात ने मौसम को पूरी तरह बदल कर रख दिया है। प्रदेश में 0.4 मिलिमीटर से 57 मिलिमीटर तक बरसात दर्ज हुई है। रायपुर में सबसे अधिक 57 मिमी बरसात दर्ज हुई है। यह पिछले 10 वर्षों में मई महीने के दौरान एक दिन की सबसे अधिक बरसात है।

रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र में उपलब्ध रेकॉर्ड के आधार पर बताया गया, 2011 से अब तक मई महीने के दौरान 24 घंटे के भीतर सबसे अधिक बरसात 34 मिमी दर्ज है। यह 7 मई 2020 को हुई थी। वर्ष 2019 के मई महीने में तो रायपुर में बरसात ही नहीं हुई थी। रायपुर मौसम विभाग के लालपुर केंद्र पर रविवार को 57 मिमी बरसात दर्ज हुई। वहीं लाभांडी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में 44.6 मिमी मापा गया। माना हवाई अड्‌डा स्थित केंद्र पर 32.4 मिमी बरसात रेकॉर्ड की गई है।

मौसम विज्ञानियों ने बताया, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के ऊपर बने चक्रीय चक्रवाती घेरे और पश्चिम मध्य प्रदेश से विदर्भ और मराठवाड़ा होते हुए अंदरुनी कर्नाटक तक बनी हुई द्रोणिका और गंगा की घाटी में ऊपरी हवा के चक्रवात ने मौसम बदल दिया। तेज हवाएं उठी। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त हवाओं के प्रभाव से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बरसात हुई। इस दौरान रायपुर में हवा की रफ्तार 48 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंची थी। कई स्थानों पर बिजली गिरने की भी खबर है।

Exit mobile version