छत्तीसगढ़ में शराब प्रेमियों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड ! 2 घंटे में ही CSMCL के पोर्टल का सर्वर फेल, होम डिलेवरी में परेशानी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ऑनलाइन शराब मंगाने के लिए बड़ी संख्या में ऑर्डर किए जा रहे हैं। हालात ये हैं कि 2 घंटे में ही CSMCL के पोर्टल का सर्वर फेल हो गया है।

2 घंटे में ही पोर्टल में हजारों लोगों ने शराब की होम डिलेवरी के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया है। वहीं इस समस्सस्या के सामने आने के बाद आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी समस्याओं को दूर किया जा रहा है।

1 लाख डाउनलोड

आबकारी विभाग के अफसर अरविंद पटले ने बताया कि सुबह एप का सर्वर क्रैश हुआ था, इसे ठीक कर लिया गया है। गूगल के प्ले स्टोर से शराब को ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए 1 लाख लोगों ने एप डाउनलोड किया है। एक अनुमान के मुताबिक सिर्फ रायपुर शहर में सुबह 2 घंटे के भीतर 50 हजार से ज्यादा ऑर्डर प्लेस हुए। दुकानों का संचालन कर रही प्राइवेट एजेंसी के लोग ही घरों में शराब पहुंचाने का काम कर रहे हैं। शराब डिलीवर करने के लिए अलग से डिलीवरी ब्वॉय नहीं रखे गए हैं। दुकानें बंद हैं तो वहीं के स्टाफ इस काम में लगाए हैं।

Exit mobile version