एक अगस्त तक होती रहेगी बारिश, राजधानी सहित प्रदेश भर में लगी झड़ी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। मानसून की सक्रियता अब और अधिक हो गई है। आने वाले 24 घंटों में इसका प्रभाव बढ़ जाएगा। इसके चलते आने वाले एक अगस्त तक राजधानी रायपुर सहित प्रदेश भर में बारिश होगी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट आएगी और मौसम में ठंडकता का प्रभाव देखने को मिलेगा। बीते कुछ दिनों से बादल छाने के साथ ही हो रही बारिश के कारण मौसम खुशनुमा हो गया है और लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली है।

एक जून से लेकर अब तक हुई बारिश में सुकमा में सर्वाधिक 968.3 मिमी बारिश दर्ज की की गई। रायपुर में 431.5 मिमी बारिश दर्ज रही। मानसून की सक्रियता के चलते मंगलवार सुबह से ही राजधानी सहित प्रदेश भर में बदली छाई रही। मगर, दोपहर बाद यह बदली रिमझिम फुहारों में बदल गई और कही-कहीं पर तो तेज बारिश भी हुई।

रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद भी रायपुर के कई मुख्य मार्गों के साथ कॉलोनियों में भी जलभराव की स्थिति रही। विशेषकर टैगोरनगर, पचपड़ीनाका, टाटीबंध चौक रहे। राजधानी रायपुर के साथ ही कवर्धा, दुर्ग-भिलाई, बलौदाबाजार सहित प्रदेश भर में बारिश हुई।

सुबह से ही बादल छाए रहने व बारिश की वजह से राजधानी रायपुर के अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ गई। मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान राजनांदगांव में 32.0 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर बंगाल की खाड़ी और उसके आस-पास स्थित है। इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा मध्य उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भाग में 3.1 किमी ऊंचाई तक है। उन्होंने कहा कि 28 जुलाई बुधवार को भी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश के आसार है। साथ ही कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है।

Exit mobile version