हेल्पलाइन नंबर पर मैसेज करो 24 घंटे में घर आ जाएंगे पौधे

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर जिले में यदि आप अपने घर या फिर बाड़ी में पौधा रोपण करना चाहते हैं, तो पौधों के लिए अब वन विभाग कार्यालय या फिर नर्सरी का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। रायपुर वन विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। हेल्पलाइन नंबर पर नाम और एड्रेस मैसेज करने से वन विभाग की गाड़ी घर तक पौधे लेकर पहुंच जाएगी। वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि 26 जुलाई से इस योजना को शुरू किया गया है। इस बार सबसे ज्यादा नीम, खम्हार, आम और अमरूद की डिमांड आ रही है।

ज्ञात हो कि रायपुर जिले को हराभरा बनाने के लिए वन विभाग ने वाट्सअप नंबर 7587011614 जारी किया है। पौधारोपण करने वाले बन विभाग की इस हेल्प लाइन नंबर पर नाम और पता लिखकर मैसेज करने पर 24 घंटे के भीतर वन विभाग की टीम पौधे लेकर घर पहुंच रही है। वन विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर 26 जुलाई से अब तक 2077 हितग्राहियों को 10 हजार 373 पौधे बांटे गए हैं।

वन विभाग इस बार शीशम, कटहल, गुलमोहर, करंज, कदम, जामुन, सीताफल, खम्हार, आम, अमरूद, पपीता, मुनगा, बेल, कचनार, नीम, आंवला आदि पौधे बांटे जा रहे हैं। रायपुर वन विभाग की टीम इस बार जिले में कुल सवा दो लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है।

वन विभाग की टीम द्वारा पिछले साल भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया था। हेल्पलाइन नंबर पर 24 घंटे फोन आ रहे थे। जिस कारण बहुत सारे लोगों का फोन वन विभाग की टीम नहीं उठा पा रही थी। इस कारण इस बार बदलाव कर मैसेज की व्यवस्था की गई है। अधिकारियों का मानना है कि हेल्पलाइन नंबर पर मैसेज आने से वह दिखता है जिससे हितग्राही के घर पौधा पहुंचाया जा रहा है।

Exit mobile version