छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में एक युवक की बेवजह गाली-गलौज कर चाकू से बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अभी फरार है। घटना सारागांव थाना इलाके की है।जानकारी के मुताबिक, 17 मार्च की रात आंगन कुमार (42) को करीब 1 बजे किसी का फोन आया था। इसके बाद वो घर से बाहर निकलकर ढाबे की तरफ गया था। इसी दौरान एनएच-49 के अफरीद गांव के पास दो नाबालिग लड़के उससे विवाद करने लगे।जानकारी के मुताबिक, 17 मार्च की रात आंगन कुमार (42) को करीब 1 बजे किसी का फोन आया था। इसके बाद वो घर से बाहर निकलकर ढाबे की तरफ गया था। इसी दौरान एनएच-49 के अफरीद गांव के पास दो नाबालिग लड़के उससे विवाद करने लगे।2 नाबालिग गिरफ्तार, तीसरा फरार
पुलिस ने मामले की जांच के लिए 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले। मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस नाबालिग आरोपियों तक पहुंची। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपियों को किशोर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।