बलरामपुर जिले में सवा साल पहले 18 साल की युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार किया

Chhattisgarh Crimesबलरामपुर जिले में सवा साल पहले 18 साल की युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार किया है। मेला देखने के लिए निकली युवती लापता हो गई थी। एक सप्ताह बाद उसका क्षत-विक्षत शव जंगल में मिला था। सुराग नहीं मिलने पर मामले की फाइल बंद कर दी गई थी। अब पता चला कि शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने हत्या की थी। मामला कुसमी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, 3 नवंबर 2023 को चैनपुर निवासी मांदा पैकरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, बेटी दिव्या पैकरा उमको गांव में मेला देखने गई थी, जो वापस नहीं पहुंची। पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज किया था। फिर 13 नवंबर को कतारी कोना जंगल में दिव्या पैकरा का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला।

 

नहीं मिला सुराग, तो बंद की फाइल

 

पुलिस ने युवती के शव का पोस्टमॉर्टम कराया। युवती की मौत का कारण सिर पर गहरी चोट और हत्यात्मक प्रकृति का बताया गया। पुलिस ने मामले में धारा 302 का केस दर्ज किया। जांच में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला, तो पुलिस ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था।

 

दोबारा खोली फाइल, प्रेमी गिरफ्तार

 

एसपी वैभव बैंकर के निर्देश पर पुलिस ने लंबित मामले की फाइल खोली। पुलिस जांच में पता चला कि दिव्या पैकरा का प्रेम संबंध गांव के ही रविशंकर पैकरा (34) के साथ था। पुलिस ने प्रेमी रविशंकर पैकरा से कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने दिव्या पैकरा की हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।शादी का दबाव बना रही थी, इसलिए हत्या

 

पुलिस पूछताछ में रविशंकर पैकरा ने बताया कि, दिव्या पैकरा के साथ उसका कई साल से प्रेम प्रसंग था। वो लगातार शादी के लिए दबाव बना रही थी। उसे लेकर घर में विवाद होता था। इसलिए उसने दिव्या पैकरा की हत्या की साजिश रची।

 

दिव्या पैकरा उमको मेला देखकर वापस लौट रही थी। रविशंकर पैकरा रास्ते से दिव्या को ऑटो पर बैठाकर कतारी कोना जंगल में नाला के पास ले गया। उसने दिव्या के साथ शारीरिक संबंध बनाया और उसके सिर पर कई बार पत्थर से वार कर हत्या कर दी।

 

कुसमी थाना प्रभारी ललित कुमार यादव ने बताया कि, आरोपी रविशंकर पैकरा को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।