जशपुर हादसा: कार मालिक सहित 2 गिरफ्तार, पुलिस ने की छापेमार कार्रवाई

Chhattisgarh Crimes

जशपुर। कार से लोगों को कुचलने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने कार मालिक को मध्यप्रदेश के सिंगरौली से गिरफ्तार किया है, जशपुर पुलिस की विशेष टीम ने इसे गिरफ्तार किया है। मामले में गिरफ्तार आरोपी को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इसके बाद एक और आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू की है।

वहीं इस सड़क हादसे में गांजा तस्करी का सरगना भी गिरफ्तार ​हो गया है, आरोपी पींटू सिंह को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है, जशपुर पुलिस की विशेष टीम ने मध्यप्रदेश के सिंगरौली से गिरफ्तार किया है। कार मालिक की सिंगरौली से ही गिरफ्तारी हुई है। दोनों को सिंगरौली से जशपुर लेकर जशपुर पुलिस पहुंची है। इस खबर की SP विजय अग्रवाल ने पुष्टि की है।

Exit mobile version