भोपाल के सीएम हाउस में तैनात जवान ने गोली मारकर की खुदकुशी

Chhattisgarh Crimes

भोपाल। भोपाल के सीएम हाउस में तैनात में एक पुलिस जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जवान के खुदकुशी करने से विभाग में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच शुरु कर दी है।

मृतक जवान का नाम अजय सिंह सेंगर है। मृतक सीएम हाउस में तैनात था। मंगलवारा थाना इलाके में वह किराए का मकान लेकर रह रहा था। बताया जा रहा है कि जवान ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। जिस दौरान उसने यह आत्मघाती कदम उठाया उस वक्त घर पर कोई भी मौजूद नहीं था। मृतक का परिवार कुछ दिन पहले ही भोपाल से बाहर गया था।

गोली की आवाज सुनने के बाद पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे थे जवान लहूलुहान हालत में पड़ा था। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही अधिकारी और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि मृतक ने आत्म हत्या क्यों की।

Exit mobile version