पत्रकार की सड़क दुर्घटना में मौत

Chhattisgarh Crimes

बलौदाबाजार। कवरेज करने निकले एक पत्रकार की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गयी है। पत्रकार का नाम अखिल मानिकपुरी था, जो स्वराज एक्सप्रेस और बंसल न्यूज में भिलाईगढ़ के संवाददाता थे।

जानकारी के मुताबिक, अखिल मानिकपुरी कवरेज के लिए बाइक में सवार होकर घर से निकले थे। इस बीच भटगांव मंडी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही पत्रकार अखिल मानिकपुरी की मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। साथ ही आरोपी ड्रायवर को गिरफ्तार किया गया है।

बताया जा रहा हैं कि पत्रकार अखिल मानिकपुर की शादी चार साल पहले ही हुई थी और उनकी दो साल की एक बच्ची भी है। इस दुखद घटना के बाद पत्रकार के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। साथ ही बलौदाबाजार के पत्रकारों में भी उनके निधन की खबर के बाद से ही शोक की लहर है।

Exit mobile version