आईजी की जम्बो तबादला सूची जारी, 90 एएसआई अन्यत्र भेजे गए

बिलासपुर के धुरंधर भी आए चपेट में , अब तबादला निरस्त कराने लगाएंगे जोर

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। डीजीपी के निर्देश के बाद वर्षों से एक ही स्थान में जमे पुलिसकर्मियों की सुध लेते हुए रेंज आईजी रतनलाल डांगी ने गुरुवार को संभाग के विभिन्न थानों में पदस्थ एएसआई का ट्रांसफर आदेश जारी किया है ढाई साल से एक ही स्थान में जमे होने वाले 90 पुलिसकर्मी आईजी की तबादला लिस्ट में स्थान बनाने में कामयाब हुए है तबादला सूची में 2 प्रधान आरक्षक और 2 आरक्षक के नाम भी शामिल है बिलासपुर से 27 एएसआई को रेंज के अन्य जिले कोरबा ,रायगढ़, जांजगीर चाम्पा, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही भेजा गया है वर्षों से एक थाना से दूसरे थाना कूदते हुए बिलासपुर में वर्दी को नए आयाम तक पहुचाने वाले धुरन्धर भी आईजी की तबादला सूची में दर्ज हो गए है धुरंधरों का तबादला होने से थानावार हड़कम्प मच गया है ।

गौरतलब है कि बिलासपुर में पुलिस विभाग के नियम कायदे दम तोड़ देते है पुलिस लाईन में टीआई होने के बावजूद पुलिस थाना की कमान एसआई संभाल रहे है थानेदारी कर रहे एसआई की पुलिसिंग किसी से छिपी नही है आईजी एसपी की सख्त हिदायत के बाद भी थानों में जमकर जारी लूट खसोट के बीच बिलासपुर जिले के पुलिस महकमा में कंकर भी शंकर माना जाता है कही एसआई के भरोसे थाना है तो कही एएसआई अथवा आरक्षक ही अघोषित रूप से थानेदारी कर रहा है।

बहरहाल आईजी रतनलाल डांगी की जम्बो तबादला सूची की चपेट में आते ही बिलासपुर पुलिस में एएसआई होने के बाद भी थाना चलाने का साहसिक कारनामा करने वाले सूची से नाम कटवाने सक्रिय हो गए है आने वाले दिनों में तबादला होने के बाद भी बिलासपुर पुलिस में अपनी सेवा देते धुरन्धर नजर आए तो डीजीपी और आईजी का फरमान इनके कद के सामने स्वतः बौने हो जाएंगे ।

बिलासपुर से अन्य जिले भेजे गए एएसआई में शारदा सिंह, हेमंत सिंह,हेमंत आदित्य,मीना ठाकुर ,सतीश पाण्डेय,हेतुराम वर्मा,अमृत लाल साहू,निरुपमा
तिवारी,एश्वरी चतुर्वेदी, अवधेश सिंह,शांतिलाल टोप्पो,शिव सिंह बकसाल, ममता पाण्डेय,कमलेश्वर मिश्रा, वीरेन्द्र सिंह, शिव कुमार चन्द्रा, मनीराम भगत,कृष्ण कुमार मरकाम,विजय शर्मा, दिवाकर सिंह,जितेश सिंह,दिनेश तिवारी, योगेश तिवारी, ओम प्रकाश परिहार, मानिक लाल , दादुरैया सिंह, उमेश उपाध्याय शामिल है तबादला आदेश में तत्काल नवीन पदस्थापना में जॉइन करने के आदेश दिए गए है ।