घर में कका की चलती है या काकी की…CM भूपेश ने दिया ये दिलचस्प जवाब

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल की कल शादी की सालगिरह थी। उन्होंने ट्वीट कर लोगों को शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया कहा है। उन्होंने खास तौर से लिखा है…कुछ भतीजों ने पूछा है कि घर में कका की चलती है कि काकी की तो मैं उन्हें सही जवाब देना चाहता हूं मगर इसके लिए मुझे पूछना पड़ेगा।

देखिए ट्वीट किस तरह घर में चलने के सवाल पर उन्होंने चुटकी ली है। शादी की सालगिरह पर शुभकामनाओं के लिए मुक्तेश्वरी और मेरी ओर से आपका बहुत धन्यवाद. अपना प्यार बनाए रखिए.