कालीचरण महाराष्ट्र पुलिस के हवाले, रायपुर की अदालत ने दी ट्रांजिट रिमांड

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानजनक वक्तव्य के बाद देशभर में सुर्खियां बटोर रहे कालीचरण महाराज को रायपुर की एक अदालत ने महाराष्ट्र पुलिस को सौंपने का आदेश जारी कर दिया है। उल्लेखनीय है कि कालीरण महाराज के खिलाफ रायपुर के अलावा महाराष्ट्र के दो शहरों में भी मामले दर्ज किए गए थे।

पिछले तीन दिन से महाराष्ट्र पुलिस कालीचरण महाराज की ट्रांजिट रिमांड हासिल करने का प्रयास कर रही थी। मंगलवार को रायपुर की अदालत ने महाराष्ट्र पुलिस को 6 तारीख तक की ट्रांजिट रिमांड पर कालीचरण महाराज को सौंपने के आदेश दिए हैं। 6 तारीख को महाराष्ट्र की ठाणे कोर्ट में कालीचरण महाराज को पेश करना होगा। उसके बाद 13 तारीख से पहले महाराष्ट्र पुलिस को रायपुर कोर्ट में करना होगा पेश। ट्रांजिट रिमांड हासिल करने के लिए महाराष्ट्र पुलिस ने जज भूपेंद्र कुमार वासनीकर की कोर्ट में दायर की थी याचिका।

Exit mobile version