रायपुर। स्थानीय शहीद स्मारक भवन में करणी सेना ने शनिवार को दूसरा स्थापना दिवस मनाया। करणी सेना ने इस मौके पर सामाजिक संगठनों का भी सम्मान किया। जिसमे शहर की सर्वधर्म, जनहित, सामाजिक संस्था, अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी का भी चयन किया गया। संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान के नेतृत्व में संस्था के पदाधिकारियों को करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू द्वारा सम्मानित किया गया।
इस मौके पर संस्थापक मो. सज्जाद खान के साथ पं. अनिल शुक्ल, सुनील बाजारी, जुबैर खान, मुजीबुर्रहमान, योगेश्वर सिन्हा, राशिद बिलाल, अनिल कुमार सिंह, श्रीमती नंदा रामटेके, लक्ष्मी तिवारी, सुजाता भेलावे, ममता ढीढी, सुशीला साव एवं अन्य उपस्थित थे।