लंबे इंतजार के बाद शुरू होगी कटनी स्पेशल मेमू ट्रेन

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। कटनी रूट के छोटे स्टेशनों के यात्रियों की मांग का असर रेलवे पर हुआ है। उसने 28 सितंबर से कटनी बिलासपुर कटनी मेमू ट्रेन को 28 सितंबर से स्पेशल के रूप में चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन आगामी सूचना तक प्रतिदिन चलेगी।

गाड़ी संख्या 08747 बिलासपुर-कटनी मेमू स्पेशल प्रतिदिन बिलासपुर से सुबह 6.00 बजे रवाना होगी तथा दोपहर 14.00 बजे कटनी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08748 कटनी-बिलासपुर मेमू स्पेशल प्रतिदिन कटनी से 14.20 बजे रवाना होगी तथा 22.15 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। इन गाडिय़ों का ठहराव बिलासपुर मंडल के सभी स्टेशनों में दिया गया है। इस गाड़ी में यात्रा के दौरान राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा।

यह ट्रेन रास्ते के सभी स्टेशनों पर रुकेगी। महत्वपूर्ण स्टेशनों में बिलासपुर से निकलने वाली ट्रेन का समय इस प्रकार है- उसलापुर 6.13 बजे, करगीरोड 6.38 बजे, पेन्ड्रारोड 8.08 बजे, वेंकटनगर 8.26 बजे, अनूपपुर 9.06 बजे, अमलाई 9.37 बजे, शहडोल 10.46 बजे, उमरिया 12.08 बजे तथा कटनी दोपहर 14.00 बजे।

कटनी से बिलासपुर के लिये यह ट्रेन दोपहर 14.20 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन उमरिया 15.42 बजे, शहडोल शाम 17.07 बजे, अमलाई 17.43 बजे, अनूपपुर 18.00 बजे, वेंकटनगर 18.42 बजे, पेन्ड्रारोड 19.06 बजे, करगीरोड 20.44 बजे व उसलापुर 21.10 बजे पहुंचेगी। बिलासपुर स्टेशन पर यह ट्रेन 22.15 बजे पहुंचेगी। रूट के अन्य सभी स्टेशनों में भी एक-एक दो-दो मिनट का स्टापेज दिया गया है।