खाकी के रंग-स्कूल के संग; बाल अपराध एवं सायबर अपराध से बचाने के उद्देश्य से स्कूलों में पिथौरा थाना द्वारा किया गया जागरूकता अभियान

Chhattisgarh Crimes

पिथौरा। खाकी के रंग स्कूल के संग कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपुंजे के मार्गदर्शन में बच्चों को बाल अपराध एवं सायबर अपराध से बचाने के उद्देश्य से पिथौरा थाना अंतर्गत स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में जन जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवेंद्र बहादुर सिंह विधायक बसना, विशिष्ट अतिथि श्रीमती उषा पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष महासमुंद, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, आत्माराम यादव नगर पंचायत अध्यक्ष,
जनपद पंचायत अध्यक्ष कुलवंत खनूजा, प्रेमलाल सिन्हा, शीतला समाज अध्यक्ष, कार्तिक राम ठाकुर कृषि उपज मंडी अध्यक्ष, रणजीत कोसरिया प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ कांग्रेस, नरेंद्र सेन प्रदेश सचिव, एल्डरमैन लक्ष्मीकांत सोनी, अरविंदर छाबड़ा, काशीराम शर्मा, पार्षद राजू सिन्हा, उपस्थित रहे, पुलिस एवं सभी अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र पर पुष्प भेंट कर दीप प्रज्वलन किया गया राजकीय गीत अरपा पैरी के धार के गीत द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

Chhattisgarh Crimes

पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल ने अपने उद्बोधन में कहानी बता कर बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया एवं एक अच्छा नागरिक बनने को प्रेरित किया।विधायक देवेंद्र बहादुर ने खाकी के रंग स्कूल के संग कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि महासमुंद पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों को जागरूक करने व साइबर एवं बाल अपराधों से सुरक्षित रखने जो पहल की जा रही है जो कि काफी सराहनीय है साथ ही उपस्थित बच्चों को अच्छे कार्य करने प्रेरित किया एवं इसी तरह छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा हमर बेटी हमर मान योजना के तहत कार्य कर रही है।

Chhattisgarh Crimes

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल ने कहा महासमुंद पुलिस द्वारा कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को जागरूक करने काफी अच्छा प्रयास कर रहे है जिसका असर भविष्य में बच्चों में दिखाई देगा.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपुंजे ने कार्यक्रम रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य को प्रस्तुत किया व बच्चों को कार्यक्रम का पूर्ण लाभ लेकर जीवन में अमल कर सफल जीवन जीने को प्रेरित किया.।

इस कार्यशाला में प्रेरक बी. शैलेजा समाज सेवी रायपुर के द्वारा बच्चों को अनुशासित जीवन जीने के साथ लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत व लगन से हर परिस्थिति में शिक्षा पूर्ण करने को प्रेरित किया, उन्होंने बच्चों को बाल अपराध से बचने व गुड टच बैड टच की महत्वपूर्ण जानकारी दी।

एएसआई प्रवीण शुक्ला ने बच्चों को साइबर अपराध की जानकारी व अपराध से बचने के उपाय बताएं.

पुलिस बालमित्र रोशना डेविड ने हेल्पलाइन 112 व अन्य उपयोगी नंबरों की जानकारी दी व समय पर उपयोग करने की बात कही उन्होंने बच्चों को पुलिस को अपना मित्र मानकर अपराध मुक्त समाज के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को जागरूक किया.

सभी अतिथियों द्वारा आदर्श प्रतिभावान विद्यार्थियों व प्राचार्य को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में एसडीओपी पिथौरा प्रेम लाल साहू, निरीक्षक शिवानंद तिवारी, एएसआई सिकंदर भोई, कौशल साहू, बसंत पाणीग्राही, आरक्षक शैलेश ठाकुर, उमेश साहू, मिहिर बिसी,एवं समस्त थाना स्टाफ पिथौरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

कार्यक्रम में एसडीओपी पिथौरा प्रेम लाल साहू, एसडीओपी सरायपाली अभिषेक केसरी, एसडीओपी बागबाहरा प्रतिभा चंद्रा, एसडीओपी महासमुंद मंजू लता बाज,यातायात डीएसपी राजेश देवांगन, प्रशिक्षु डीएसपी गरिमा दादर थाना अजाक अजय शंकर त्रिपाठी, थाना पटेवा गोपाल धुर्वे, थाना साकरा प्रभारी आशीष वासनिक एवं अन्य पुलिस अधिकारी गण उपस्थित रहे. कार्यक्रम का पूर्ण संचालन पुलिस बालमित्र रोशना डेविड , अनु भोई एवम रूखमणी नाग के द्वारा किया गया।