खमतराई पुलिस ने पकड़ा 3 लाख 57 हजार का शराब जब्त

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। मध्य प्रदेश राज्य निर्मित अंग्रेजी शराब की तस्करी करते अंतर्राज्यीय आरोपी राजेश मण्डावत को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक थाना खमतराई की टीम को सूचना मिली थी, कि थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत रिंग रोड़ स्थित बेस्ट प्राईज पास एक व्यक्ति खड़ी चार पहिया वाहन के अंदर बैठा है तथा वाहन में शराब रखा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल व नगर पुलिस अधीक्षक उरला विश्व दीपक त्रिपाठी द्वारा थाना प्रभारी खमतराई अश्विनी राठौर को आरोपी को शराब के साथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।

जिस पर थाना प्रभारी खमतराई के नेतृत्व में थाना खमतराई पुलिस की टीम मुखबीर द्वारा बताए गए उक्त स्थान पर जाकर पतासाजी करते हुए वाहन एवं व्यक्ति को चिन्हांकित किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा व्यक्ति से पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम राजेश मण्डावत निवासी उदयपुर राजस्थान का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के अंदर शराब रखा होना पाया गया। शराब परिवहन करने के संबंध में राजेश मण्डावत से वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार को कोई वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया।

जिस पर आरोपी राजेश मण्डावत को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से म.प्र. राज्य निर्मित गोवा ब्राण्ड का 55 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती 3,57,500/- रूपये, 02 नग मोबाईल फोन एवं शराब परिवहन मंे प्रयुक्त कार क्रमांक सी जी/04/एम जेड/0652 को जप्त किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा शराब को म.प्र. के शहडोल से लाना बताया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 651/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।

 

Exit mobile version