छत्तीसगढ़ मानव अधिकार फाउंडेशन के आजीवन सदस्य बनें खेमलाल बाँकुरे

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। विगत वर्षों से सामाजिक न्याय, देश प्रेम, मानव हित एवं मानव अधिकारों के प्रति विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से संघर्ष एवं सहयोग करने वाले राजापडा़व क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोचेंगा निवासी खेमलाल बाँकुरे को छत्तीसगढ़ मानव अधिकार फाउंडेशन के अध्यक्ष लव कुमार रामटेके अधिवक्ता छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट एवं जीएसटी सलाहकार तथा टीम द्वारा हाल ही मे फाउंडेशन के कार्यक्रम के दौरान आजीवन सदस्य के रूप में नियुक्ति पत्र सौंपा गया।

संस्था के आजीवन सदस्य बनने पर प्रेस विज्ञप्ति में बाकुँरे ने छत्तीसगढ़ मानव अधिकार फाउंडेशन की मुखियाओ का आभार मानते हुए सुदूर वनांचल क्षेत्र के रहवासी को पद प्रतिष्ठा सम्मान देने के लिए दिल से धन्यवाद ज्ञापित किए और फाउंडेशन के सभी निर्देशों का पालन करते हुए मानव हित में कार्य करने की बात कही गई। इनके नियुक्ति पर सभी इष्ट मित्रों सहित राजापडा़व क्षेत्रवासियों के द्वारा हृदय से धन्यवाद संप्रेषित किए हैं।

Exit mobile version