जरहीडीह के निर्दोष ग्रामीणों की लड़ाई लड़ेगा किसान संघर्ष समिति, 14 नवंबर को वन कार्यालय का घेराव करने सौंपा ज्ञापन

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर । उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व बफर जोन तौरेंगा परिक्षेत्र के ग्राम जरहीडीह के ग्रामीणो पर वन विभाग की कार्यवाही से नाराज क्षेत्रवासियो ने वन विभाग के खिलाफ लामबंद होकर एवं बैठक आहुत कर पूरे मामले पर उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहे है। वन विभाग से नाराज किसान संघर्ष समिति राजापड़ाव क्षेत्र के मुखियाओं द्वारा बुधवार को मैनपुर पहुंच अनुविभागीय अधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंप 14 नवंबर को वन परिक्षेत्र कार्यालय तौरेंगा का घेराव किये जाने एवं एक दिवसीय धरना प्रदर्शन की सूचना दिया है।

ज्ञापन सौंपते हुए किसान संघर्ष समिति राजापड़ाव क्षेत्र के मुखियाओं ने बताया कि उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व बफर जोन वन परिक्षेत्र तौरेंगा में इन दिनों क्षेत्र के प्रभावशील व्यक्ति द्वारा फर्जी तरीके से वन अतिक्रमणकारियों का वीडियों भेजकर फर्जी शिकायत की जा रही है। ज्ञापन सौंपने वालों का कहना है कि विभाग भी शिकायतकर्ता की बात को बिना जांच पड़ताल किए ही वन अधिकारियों द्वारा निर्दोष ग्रामीणो पर मामला बनाकर जेल भेज दिया गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर वन सुरक्षा समिति भी है पर वन विभाग के अधिकारी कार्यवाही के दौरान ना तो कोई जानकारी देना जरूरी समझता है ऐसे में इस समिति का क्या औचित्य है। जारहीडीह में हुई कार्यवाही से किसान संघर्ष समिति के मुखिया वन विभाग पर काफी आक्रोशित है और मामले को लेकर सैद्धांतिक तरीके से किसान संघर्ष समिति राजापड़ाव क्षेत्र के बैनर तले 14 नवंबर को ब्लॉक मुख्यालय मैनपुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं वन विभाग कार्यालय का घेराव करने का मन बना लिया है। किसान संघर्ष समिति राजा पडा़व क्षेत्र अध्यक्ष दैनिक राम मंडावी ने पत्रकारो को बताया कि जरहीडीह में भोले भाले ग्रामीणों को फर्जी तरीके से फँसाने की नियत से वन विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र के प्रभाव शील व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप में मैसेज भेज कर षड्यंत्र किया जा रहा है दोषियों के पकड़ने के बजाय वन विभाग निर्दोषों के उपर कार्यवाही कर रही है।

राजापड़ाव क्षेत्र के जंगलो में अवैध कटाई अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ऐसे करने वालों के ऊपर सैद्धांतिक तरीके से कार्यवाही किया जाना अति आवश्यक है लेकिन पांचवी अनुसूचित क्षेत्रों में वन प्रबंधन समिति, गांव के मुखियाओ को बिना बताए एकाएक वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा वन क्षेत्रों मे भ्रमण करते हुए फर्जी तरीके से क्षेत्र के प्रभावशाली व्यक्ति का व्हाट्सएप मैसेज को माध्यम बनाकर गरीब मजदूर किसान को जेल दाखिला किया जाता है वह समझ से परे है ।

पेड़ों की कटाई कब कौन कहाँ कितने मात्रा मे किया गया है किसी को पता नहीं चलता है। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि जरहीडीह के ग्रामीणों के द्वारा पुलिस थाना शोभा में वन विभाग के जिम्मेदार अफसर के ऊपर फर्जी गिरफ्तारी को लेकर एफ.आई.आर किया गया है लेकिन अभी तक सार्थक निराकरण नहीं हो पाई है जिसके उचित जांच के लिये किसान संघर्ष समिति धरना प्रदर्शन करने को बाध्य हो चुकी है। जब तक न्याय नही मिलेगा संघर्ष जारी रहेगा। इस दौरान ज्ञापन सौपने वालो में प्रमुख रूप से किसान संघर्ष समिति राजा पडा़व क्षेत्र अध्यक्ष दैनिक राम मंडावी, उपाध्यक्ष विक्रम सिंह नेताम, पूर्व जनपद सदस्य सुकचंद ध्रुव, गौकरण मरकाम, श्रीराम मरकाम, गौतम मंडावी, ईश्वर नेताम, महेश राम डोंगरे, सुखदेव राम नेताम, श्यामा कुमार सहित प्रमुख जन उपस्थित रहे।