नया रायपुर में ओवरब्रिज के पास चाकूबाजी, हमले से बाहर निकली युवक की अतड़ी, आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर से सटे मंदिर हसौद इलाके में दो दोस्तों के बीच हुई चाकूबाजी में युवक की अंतड़ी बाहर आ गई. गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए मेकाहारा में दाखिल किया गया है. मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, जैन दादा बाड़ी के पीछे हॉस्टल में रहने वाले पंडरिया, कवर्धा निवासी विवेक जैन लोढा ने बीती रात मामूली विवाद पर नया रायपुर सेरीखेड़ी ओवरब्रिज के पास गगन जैन नामक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. सिर और पेट में किए गए हमले से युवक की अतड़ी बाहर निकल आई है.

गंभीर रूप से घायल गगन जैन को आनन-फानन में मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया. वारदात में दौरान आरोपी विवेक का दोस्त भी मौके पर मौजूद था. आरोपी के विरुद्ध हत्या के प्रयास की धारा 307 के तहत पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

Exit mobile version