कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 34वीं बार 0 पर आउट; शतक का रिकॉर्ड बनाना था, जीरो का बना गए

Chhattisgarh Crimes

इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में टीम इंडिया के फैंस विराट कोहली के वनडे करियर की 49वीं सेंचुरी की बाट जोह रहे थे। अगर विराट ऐसा करते तो वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी जमाने के सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते। शतक बनाना तो दूर विराट 1 रन भी नहीं बना सके। वे 9 गेंद पर बिना खाता खोले यानी 0 के स्कोर पर आउट हो गए। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने सचिन के यूनिक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

दोनों के नाम 34 बार जीरो का स्कोर

विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 513 मैचों की 569 पारियों में 34वीं बार जीरो पर आउट हुए हैं। सचिन 664 मैचों की 782 पारी में भी 34 बार ही जीरो पर आउट हुए थे।

हालांकि, ये दोनों ही सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी नहीं हैं। यह रिकॉर्ड जहीर खान के नाम है। जहीर 309 मैचों की 232 पारियों में 44 बार जीरो पर आउट हुए हैं। जहीर 43 बार भारत की ओर से खेलते हुए और 1 बार एशिया-11 की ओर से खेलते हुए जीरो पर आउट हुए हैं।

ईशांत शर्मा 199 मैचों की 173 पारियों में 40 बार जीरो पर आउट हुए हैं। वहीं, हरभजन सिंह 367 मैचों की 37 पारियों में जीरो पर आउट हुए। इन तीनों के बार विराट और सचिन के नाम आता है।

सचिन के 49 शतक की नहीं कर सके बराबरी

विराट को सचिन के वनडे क्रिकेट में 49 शतक की बराबरी के लिए अगले मैच का इंतजार करना पड़ाेगा। सचिन के नाम 463 मुकाबलों में 49 शतक हैं। वहीं विराट आज अपना 287वां वनडे खेल रहे हैं।