कीरत चावरा हायर सेकेंडरी स्कूल में एलकेजी का छात्र है। स्कूल प्रबंधन ने भी बच्चा पालक समिति के माध्यम से सहयोग की अपील की है। स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर सिसिलिया ने उच्चस्तरीय समिति से मदद की गुहार लगाई है।
परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं
परिवार पहले से ही आर्थिक और मानसिक तनाव से गुजर रहा है। कीरत के दादा कैंसर से पीड़ित हैं। कीरत के पिता इंजमीत सिंह ने कोंडागांव की जनता से मदद की अपील की है। उन्होंने कहा कि उनका बेटा फिर से स्कूल जाना और खेलना चाहता है।
इन नंबरों के जरिए कर सकते है मदद
सहायता के लिए धनराशि गुरु दयाल सिंह के खाता संख्या 72910100009378 में भेजी जा सकती है। बैंक का IFSC कोड BARB0DBTATI है। अधिक जानकारी के लिए 9893252881 पर संपर्क किया जा सकता है।