कोंडागांव जिले में जमीन विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई को कुल्हाड़ी से मार डाला

Chhattisgarh Crimesकोंडागांव जिले में जमीन विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई को कुल्हाड़ी से मार डाला। घटना 18 मई 2025 की है। ग्राम हासेल में दोनों भाइयों के बीच जमीन बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था।

मामला मर्दापाल थाना क्षेत्र का है। आशाराम कोर्राम (48) ने अपने बड़े भाई झगरूराम कोर्राम (49) पर कुल्हाड़ी से हमला किया। हमले में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

अपने गांव से ही पकड़ाया आरोपी

मर्दापाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103(1)/302 के तहत मामला दर्ज किया। SP अक्षय कुमार के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। ASP कौशलेंद्र नाथ पटेल और एसडीओपी सतीश भार्गव के मार्गदर्शन में टीम ने 1 जुलाई को आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार कर भेजा जेल

थाना प्रभारी रविशंकर ध्रुव के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक नरेश कुमार साहू, प्रधान आरक्षक हिरदूराम बघेल और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Exit mobile version