गरियाबंद जिले में 8 और 9 दिसम्बर को कोविड टीकाकरण महाअभियान,कलेक्टर ने सौंपी जिम्मेदारी

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। कोविड-19 का टीका कोरोना संक्रमण से बचने व संभावित तीसरी लहर से निपटने का एक प्रभावी माध्यम है। वर्तमान में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में 8 व 9 दिसम्बर को कोविड टीकाकरण महाअभियान चलाया जायेगा।इस संबंध में कलेक्टर निलेश क्षीरसागर द्वारा अनुविभागीय अधिकारी और सभी विभाग प्रमुखों को जिम्मेदारी सौंपे गये है।

उक्त अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु कर्मचारी,राष्ट्रीय सेवा योजना,स्काउड गाईड,रेडक्रास सोसायटी,स्वयंसेवी,जनप्रतिनिधि,सामाजिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से कोरोना टीका लगाने के लिए आवश्यक मोबिलाइजेशन प्रचार-प्रसार,रैली,जागरूकता,मॉनिटरिंग, घर-घर भ्रमण करके छूटे हुए पात्र लोगों को टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा।कलेक्टर ने पुलिस विभाग,पंचायती राज विभाग,महिला एवं बालविकास विभाग,स्कूल शिक्षा, बिहान,वन विभाग एवं अन्य विभागों को अपने स्तर पर प्रचार-प्रसार करने जागरूकता रैली का आयोजन करने के निर्देश दिये गये है।

इस संबंध में सभी अनुविभागीय अधिकारियों को अपने अनुविभाग अंतर्गत अधिकारीकर्मचारी व जनप्रतिनिधियों की बैठक लेकर ग्रामवार नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए महाअभियान टीकाकरण की कार्य योजना तैयार करने कहा गया है। साथ ही समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी,स्त्रोत समन्वयकों के ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन 6 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे किया जायेगा।शिक्षा विभाग के अधिकारियों को प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से भाग लेने के निर्देश दिये गये है।