राज्य कृषक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष महेंद्र चन्द्राकर ने पद भार ग्रहण किया

कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने उन्हें नए दायित्व के लिए दी बधाई व शुभकामनाएँ

Chhattisgarh Crimes

बागबाहरा/ रायपुर। राज्य कृषक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष महेंद्र चन्द्राकर ने आज शंकरनगर स्थित कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे के निवास कार्यलय में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में अपना पद भार ग्रहण किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे से महेंद्र चंद्राकर उपाध्यक्ष कृषक कल्याण परिषद आयोग छत्तीसगढ़ शासन की आज मुलाकात हुई।

मंत्री श्री चौबे ने उपाध्यक्ष बनने पर बनने पर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी और कहा कि कृषि विभाग बहुत विशाल है। सरकार की अनेक योजना इसी विभाग में चल रही है। शासन की मंशा को पूरा करने के लिए मेहनत कर कृषि विभाग के लाभकारी योजना को जनमानस तक ले जाना है। यह विभाग किसानों के विकास के लिए बनाया गया है, जिसे पूरा करने के लिए आप हम सब की जवाबदारी है। इस मुलाकात में कांग्रेस नेता गिरीश पटेल शशांक चंद्राकर आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version