टी20 वर्ल्डकप के बाद कुंबले या लक्ष्मण हो सकते हैं कोच

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप के बाद कोच रवि शास्त्री की जगह अनिल कुंबले या वीवीएस लक्ष्मण को टीम इंडिया का कोच बनाया जा सकता है। रवि शास्त्री का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है। उन्होंने आगे इस पद पर बने रहने से इनकार कर दिया है।

टीम इंडिया के नए कोच के लिए वीवीएस लक्ष्मण और अनिल कुंबले से संपर्क साधा जा रहा है। वहीं मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि इन दोनों से पहले मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने से भी टीम इंडिया के कोच बनने के लिए संपर्क किया गया था।

कुंबले की दावेदारी मजबूत

रवि शास्त्री के कोच से हटने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कोच रह चुके अनिल कुंबले की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। इससे पहले 2016 में कुंबले को भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया गया था। उन्होंने 2017 में इस पद से हटने का फैसला किया था। ऐसा माना जा रहा था कि कुंबले ने भारतीय कप्तान कोहली के साथ अनबन की वजह से ही अपने पद से हटने का फैसला किया था।

कुंबले ने अपने इस्‍तीफे में कहा था कि वो हैरान थे कि कोहली को उनके तौर तरीकों पर आपत्ति है। कुंबले ने कहा था कि BCCI ने उनके और कोहली के बीच की अनबन को सुलझाने की कोशिश की थी। रिपोर्ट के मुताबिक विराट ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 कैप्टन से हटने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में अब अनिल कुंबले को दोबारा इसकी जिम्मेदारी दी जा सकती है।

गांगुली चाहते थे कि कुंबले कोच बने रहें

2017 में जब कुंबले ने इस पद से हटने का फैसला किया था, तो कोहली ने रवि शास्त्री को उनकी जगह पर रिप्लेस करने का समर्थन किया था। रिपोर्ट के मुताबिक BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली चाहते थे कि कुंबले कोच बने रहें। गांगुली उस समय क्रिकेट सुधार समिति में शामिल थे। इस समिति में वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर भी सदस्य थे। इनका भी समर्थन कुंबले को था। अब एक बार फिर BCCI कुंबले को बतौर कोच वापस लाने के तरीके खोज रहा है। रिपोर्ट के अुनसार कुंबले से इसके लिए संपर्क भी किया गया है।