पटना बिहार में आयोजित स्कूल नेशनल स्पर्धा में कुमकुम ध्रुव ने जीता रजत पदक

Chhattisgarh Crimes

किशन सिन्हा/छत्तीसगढ़ क्राइम्स

छुरा। राष्ट्रीय स्तर पर हो रहे स्कूल खेल कुद स्पर्धा के अंतिम पड़ाव राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन पटना बिहार में 13-15 फरवरी तक किया जा रहा है जहां 67वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में वेटलिफ्टिंर बालिका वर्ग में छुरा नगर की कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 12वीं की छात्रा कुमकुम ध्रुव इस बार छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए शामिल होने एवं पदक जीतने के लिए पहुंची थी।

विदित हो कि कुमकुम ध्रुव विगत चार वर्षों में अपनी खेल प्रतिभा में सुधार करके तथा आगे बढ़ते राज्य में चार बार ओपन एवं स्कूल प्रतियोगिताओं में चैम्पियन रह चुकी हैं साथ ही दो बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता एवं अस्मिता खेलो इंडिया प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं इस बार 49 किलो भार वर्ग में अपने प्रतिद्वंदियों को चुनौती देते हुए उनके कोच एवं मैनेजर के रुप में चंदारानी व्यायाम शिक्षिका साथ में गई है।

इससे पहले 8-10 फरवरी को तीन दिन का विशेष प्रशिक्षण रायपुर में दिया गया साथ ही उन्हें गरियाबंद जिला भारोत्तोलन संघ के कोच सेवानिवृत्त पीटीआई प्रमोद सिंह ठाकुर मार्गदर्शन कर रहे हैं इनकी इस उपलब्धि पर बधाई देने वालों में उस नगर समेत पुरा जिला सामील है।

Exit mobile version