रायपुर। रायपुर के श्रीनगर क्षेत्र स्थित रिलायंस मार्ट के सामने एक गारमेंट्स दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यह स्थान पूरी तरह से रिहायशी इलाकों और बैंकों के पास स्थित है, जिससे हादसे के दौरान लोगों में डर का माहौल बन गया।
बताया जा रहा है कि आग गारमेंट्स की एक दुकान में लगी थी, जिसने जल्द ही पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। फिलहाल आग की सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग को बुझाने का काम जारी है। हालांकि, आग की लपटों के कारण घटनास्थल के आस-पास का माहौल तनावपूर्ण हो गया है। राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है ताकि आसपास के क्षेत्रों को सुरक्षित किया जा सके।