बिलासपुर। बिलासपुर के लालखदान में हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपी सहित उसके सहयोगी ने थाने में आकर सरेंडर कर दिया है। आरोपियों ने आदतन बदमाश बिल्लू उर्फ सुनील श्रीवास की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद से दोनों आरोपी फरार थे।
दरअसल, घटना बीते सोमवार रात की है। जब लालखदान निवासी आदतन बदमाश बिल्लू उर्फ सुनील श्रीवास अपने घर के बाहर खड़ा था। इसी दौरान बाइक सवार युवक बिल्लू पर फायर कर फरार हो गए। सीने में गोली लगने के कारण अस्पताल पहुंचते ही बिल्लू ने दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस को वारदात में लालखदान निवासी संजय पांडेय सहित अन्य के शामिल होने की जानकारी मिली।
इसी बीच अलग-अलग टीम बनाकर पुलिस आरोपियों की तलाश कर ही रही थी कि बुधवार रात मुख्य आरोपी संजय पांडेय और उसके साथी रमेश श्रीवास्तव ने तोरवा थाने में आकर सरेंडर कर दिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कुछ दिन पहले बिल्लू के साथ उनका विवाद हो गया था।
जिसमें बिल्लू ने संजय के साथ मारपीट किया था। इसी का बदला लेने संजय ने अपने साथी रमेश के साथ मिलकर बिल्लू के हत्या का प्लान बनाया और मौका मिलते ही गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त कट्टा, कारतूस और बाइक पुलिस ने जब्त किया है।