रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मकान मालिक के बेटे ने किराएदार के ढाई साल की बच्ची के साथ रेप की कोशिश की है. पुलिस ने आरोपी राहुल निषाद (19 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है.
धरसींवा थाना पुलिस के मुताबिक ढाई साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास किया गया है. बच्ची जब खेलते हुए आरोपी के घर गई, तो आरोपी ने उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया है. जिसके बाद बच्ची के माता-पिता ने शिकायत दर्ज कराई है. आरोपी के खिलाफ धारा 376, 511 और पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.