रायपुर. पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला किया गया है. लंबे समय तक एक थाने में पदस्थ निरीक्षक और उप निरीक्षक को इधर से उधर किया गया है. एसएसपी प्रशांत अग्रवाल द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, 10 SI और 6 TI का ट्रांसफर किया है. वहीं टिकरापारा थाने में लंबे समय से जमे अमित बेरिया को पुलिस नियंत्रण जिला विशेष शाखा प्रभारी बनाया गया है. दुर्गेश रावटे को टिकरापारा थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.