कचरा वाहनों में निकल रही कोरोना ग्रसित शवों की अंतिम यात्रा

Chhattisgarh Crimes

राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले से एक दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई है. इस तस्वीर में कोरोना से ग्रसित लोगों की मौत के बाद उनके मृत शवों को नगर निगम की कचरा फेकने वाली गंदी बदबूदार गाड़ियों में ले जाया जा रहा है। डोंगरगांव ब्लॉक में बुधवार को दो सगी बहनों समेत 4 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. मरने के बाद इनके शवों को एम्बुलेंस तक नसीब नहीं हुआ. शवों को नगर पंचायत के कचरा फेंकने वाले वाहन से ले जाया गया. इन तस्वीरों ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. वहीं एक साथ 4 मौतों से पूरा डोंगरगांव सहमा हुआ है.

राजनांदगांव जिला मुख्यालय से महज 25 किलोमीटर दूर डोंगरगांव कोविड केयर सेंटर में 13 अप्रैल को दो सगी बहनों समेत तीन लोगों को भर्ती कराया गया था. तीनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. आज 14 अप्रैल को आॅक्सीजन की कमी के चलते तीनों की कोरोना से मौत हो गई. इन सब के बाद जो शर्मनाक तस्वीरें सामने आई है. उसने सभी को झकझोर कर रख दिया है. कोरोना से मौत के बाद शवों को नगर पंचायत के कचरा फेंकने वाले वाहन से मुक्तिधाम ले जाया गया. उन्हें एम्बुलेंस तक नहीं मिला.

Exit mobile version