राजीव भवन से निकलेगी अंतिम यात्रा, विधानसभा में श्रद्धांजलि के बाद आज की कार्यवाही स्थगित

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दिग्गज नेता मोतीलाल वोरा का पार्थिव शरीर दिल्ली से रायपुर लाया जाएगा. दुर्ग से मोतीलाल वोरा का परिवार दिल्ली पहुंच चुके हैं. दोपहर करीब 12 बजे वह रायपुर पहुंचेंगे. अंतिम दर्शन के लिए उन्हें राजीव भवन लाया जाएगा.

श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय सहित प्रदेश कांग्रेस नेताओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. इसके बाद दुर्ग के मोहन नगर स्थित उनके निवास ले जाया जाएगा, जहां शिवनाथ नदी के तट पर स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

विधानसभा की कार्यवाही आज के लिए स्थगित

वहीं आज होने वाली विधानसभा के दूसरे दिन की कार्यवाही आज के लिए स्थगित कर दी गई है. विधानसभा में आज मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि देने के बाद लगभग सभी मंत्री विधायक उनके अंतिम यात्रा में शामिल होंगे.

सुरक्षा और ट्रैफिक के मद्देनजर राजधानी रायपुर के सड़कों को डायवर्ड किया गया है. अनुपम नगर चौक से श्रीराम नगर ओवरब्रिज तक मार्ग पर आवागमन पूर्णता प्रतिबंधित किया गया है. इसके अलावा अनुपम नगर चौक से श्रीराम नगर ओवरब्रिज होकर विधानसभा की ओर जाने वाले गाड़ियों को अनुपम नगर चौक से लोधी पारा अवंती बाई चौक डायवर्ट किया गया है.

वहीं अनुपम नगर चौक से श्री राम नगर ओवरब्रिज होकर विधानसभा रोड से बलोदाबाजार जाने वाली गाड़ियों को तेलीबांधा से राष्ट्रीय राजमार्ग 53 होकर राजू ढाबा रिंग रोड नंबर 3 से विधानसभा चौक होकर बलौदा बाजार जाने की अपील की गई है.

राज्य सरकार ने उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करने की घोषणा की है. स्थानीय प्रशासन इसकी तैयारियों में लग गया है. अंतिम संस्कार में सरकार और विपक्ष के नेताओं के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस जनों और वोरा समर्थकों के शामिल होने की संभावना को देखते हुए प्रशासन अपनी तैयारी कर रहा है.