शिक्षक के असमय मृत्यु हो जाने के कारण शोक में डूबा लाटापारा क्षेत्र

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर से 40 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ संकुल केंद्र गौरगांव के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक शाला लाटापारा में शुरुवाती दौर से ही 2010 मे पदस्थ मृदुभाषी मिलनसार सबके चहेते अपने कार्यों पर नैष्ठिक शिक्षक एलबी भोलाराम चौहान उम्र 47वर्ष का इलाज के दौरान 7 अक्टूबर 2022 को बिलासपुर के एक अस्पताल में देहांत हो जाने के चलते क्षेत्र में शोक की लहर है।

ग्राम तेन्दूभाँठा मटिया जिला बलौदा बाजार के मूलनिवासी जो लाटापारा गांव में ही निवास करते हुए अध्यापन कार्य के साथ मैकेनिक के क्षेत्र में भी महारत हासिल था। वो 25 अगस्त 2022 से मेडिकल अवकाश लेकर बिलासपुर के एक अस्पताल में अपना इलाज करवा रहें थे।

गौरगांव संकुल प्रभारी हेमंत कुमार पटेल ने मृतात्मा के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि श्री चौहान का असमय जाना हम सब के लिए अपूरणीय क्षति है।गजानंद सोनवानी संकुल प्रभारी, प्रेम लाल पटेल, पीलू राम साहू, मिथलेश ध्रुव, महेंद्र कुमार मरकाम, प्रवीण कुमार बड़ा, आनंद जगत, भोजन सिंह कश्यप, हेमलाल साहू,शंकर लाल मरकाम,भुनेश्वर साहू, सुरेश कुमार साहू, सेवक राम चंदेल, तिलकराम सोरी सहित तमाम शिक्षकों ने इस दुख की घड़ी मे शोकाकुल परिवार के साथ खडे़ होने की बात कही।

Exit mobile version