जंगल का प्रबंधन और संरक्षण कैसे किया जाए ग्राम सभा समिति कोयबा के सदस्यों से सीखे

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर।  विकासखंड मैनपुर के दूरस्थ वनांचल ग्राम कोयबा के ग्राम सभा समिति द्वारा उदंती अभ्यारण के जंगल में बहते पानी को रोकने के लिए 15 बोल्डर चेकडेम का निर्माण किया गया है।

ये चेकडैम पत्थर, बालू, सीमेंट एवं लकड़ी से ग्राम सभा समिति कोयबा के सदस्यों द्वारा तैयार किये गये है जिसके कारण उदंती अभ्यारण के भीतर मृदा संरक्षण के साथ साथ वन्यजीवों के लिए पीने का पानी भी मुहैया हो पायेगा ग्राम सभा कोयबा की यह पहल अन्य ग्राम सभाओं के लिए भी प्रेरणादायक है, जो दिखाती है कि जंगल का प्रबंधन और संरक्षण कैसे किया जा सकता है।